मुरादनगर। पति की गैर मौजूदगी में पड़ोसी युवक महिला के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत कर परेशान करता है। आरोप है कि युवक ने घर में घुसकर उसे गलत नियत से दबोच लिया। उसके द्वारा शोर मचाने पर उससे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला।
नगर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति घर से बाहर काम पर जाता है। उसके बाद पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक उसके घर में जबरन घुस आता है और उसके साथ अश्लील हरकतें करता है। पीड़िता का कहना है कि उसने उसका विरोध किया जिस पर उसने उसे व उसके बच्चों वह पति की हत्या करने की धमकी दी है। धमकी के कारण पूरा परिवार डरा सहमा घर में ही कैद होकर रह गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।