गाजियाबाद में भी विदेशी गैंग हुआ सक्रिय

गाजियाबाद ब्रेकिंग :



गाजियाबाद में भी विदेशी गैंग हुआ सक्रिय। इस गैंग द्वारा कालका गढ़ी चौक नेहरू नगर स्थित टाइल्स के CERAMIC WORLD शो रूम को बनाया अपना शिकार ।दो विदेशी शो रूम पर पहुंचे और शो रूम पर मौजूद मालिकों से कहा कि वह डॉलर देना चाहते हैं ।लेकिन शो रूम मालिक द्वारा मना कर दिया गया।  लेकिन उनके द्वारा कहा गया कि उन्हें सभी भारतीय करेंसी दिखा दीजिये ।इसी दौरान उन्होंने शो रूम के मालिक को सम्मोहन कर करीब 40 हज़ार की नकदी लेकर फरार हो गए आश्चर्य की बात यह है कि शो रूम के मालिक को इस बारे में कुछ पता नही चल पाया ।जब बाद में शो रूम कब मालिक ने अपना हिसाब मिलाया तो पता चला कि 40 हज़ार रुपये गायब हैं ।उसके बाद शो रूम में लगे सी सी टी वी कैमरे को खंगाला गया तो उसमें विदेशी पैसे लेते हुए साफ दिखाई दे गए ।